युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति चिंताजनक, नशा मुक्त समाज के लिए व्यापक स्तर पर हो पहल: राज्यपाल
जयपुर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा है कि नशा मुक्त समाज के लिए व्यापक स्तर पर पहल किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने नशा मुक्ति प्रयासों को जन आंदोलन बनाए जाने का आह्वान किया।
राज्यपाल श्री मिश्र शुक्रवार को बीकानेर के राजकीय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय सभागार में इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी और पुलिस रेंज बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान् में आयोजित संवाद नशे के विरूद्ध अभियान में समाज की भूमिका को संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल ने चिंता जताते हुए कहा कि जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 6 करोड़ से अधिक लोग नशीली दवाइयों के उपयोगकर्ता हैं। इनमें बड़ी संख्या में 10 से 17 वर्ष के किशोर शामिल हैं। यह आंकड़े डराने वाले हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा रखा गया संवाद मादक द्रव्यों के सेवन से मुक्त स्थाई समाज के लक्ष्य प्राप्ति की ओर अभिनव पहल साबित होगा।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति जैसे अभियानों में पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। छोटे-मोटे अपराधों में पुलिस के समक्ष ऐसे अपराधी आते होंगे, जिन्होंने नशे की आदत के कारण अपराध का रास्ता अपनाया हो। ऐसे लोगों की पहचान कर, उन्हें अपराध से दूर रखने, नशे की प्रवृत्ति से बचाने की दिशा में पुलिस की भागीदारी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
राज्यपाल ने आह्वान किया कि रेडक्राॅस के जरिए नशे के आदी व्यक्तियों के लिए एकीकृत पुनर्वास केन्द्र अधिक से अधिक संख्या में स्थापित हों। नशा मुक्ति केन्द्रों में नशीली दवाओं पर निर्भर व्यक्तियों के लिए परामर्श एवं उपचार सुविधाएं विकसित की जाएं। इनके लिए रेफरल और लिंकेज प्रदान करने के साथ स्क्रीनिंग, मूल्यांकन और परामर्श की सुविधाएं बढ़ाई जाएं।
राज्यपाल ने रेंज पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम के लिए किए गए पुलिस पब्लिक पंचायत, पुलिस विद्यार्थी चौपाल, ऑपरेशन सीमा और स्टूडेंट्स अगेंस्ट ड्रग्स जैसे नवाचारों की सराहना की।
इससे पहले राज्यपाल ने संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन करवाया। वेदपाठी पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार किया गया। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया।
इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी के स्टेट वाइस चेयरमेन श्री विजय खत्री ने स्वागत उद्बोधन में सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी दी।
पुलिस रेंज बीकानेर के महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश ने नशा मुक्ति से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया। जिला कलक्टर एवं इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी की जिला अध्यक्ष श्रीमती नम्रता वृष्णि ने आभार जताया। इस दौरान संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी भी बतौर अतिथि मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन रेडक्राॅस सोसायटी के चेयरमेन श्री राजेन्द्र जोशी ने किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) श्री उम्मेद सिंह रतनू, सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के डॉ. श्रीगोपाल, अनूपगढ़ के डॉ. विजय चोरड़िया एवं डॉ. रविकांत गोयल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) श्री हरिशंकर आचार्य, रंगकर्मी श्री मोहम्मद रफीक पठान एवं श्री रामकेश मीणा, श्रीगंगानगर के श्री रामविलास, बीकानेर के श्री जय खत्री, अनूपगढ़ के श्री कालूराम, हनुमानगढ़ के श्री हरीश, श्री सुनील कुमार एवं श्री वसीम, हनुमानगढ़ के श्री रामेश्वर मेघवाल, श्री सुरेंद्र धारणिया, जैन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, श्रीगंगानगर के श्री विक्रम ज्याणी, यूथ अगेंस्ट इललिटरेसी के श्री यश बिनावरा, रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा के पूर्व डीआरआर श्री सुरेन्द्र जोशी, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के श्री गजेंद्र सिंह, श्री विजय कुमार श्रीमाली, श्री मोहम्मद सलीम और नगर विकास न्यास सचिव श्री सुभाष कुमार का सम्मान किया गया।