जांच के लिए लिए गए जल नमूनों की नमूनों की गुणवत्ता सही पाई गई
श्रीगंगानगर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से पिछले दिनों लिए गए पानी के नमूनों की गुणवत्ता सही पाई गई है। इस पानी में किसी भी तरह का हैवी मैटल्स (आर्सेनिक, कैडनियम, कोबाल्ट, क्रोमियम, कॉपर, लैड, मर्करी, निक्कल, सैलनियम, जिंक) नहीं पाया गया है। जल विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर से आई टीम ने इस पानी की जांच करके रिपोर्ट जल विज्ञान प्रयोगशाला के कनिष्ठ रसायनिज्ञ को भिजवाई है।
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री आशीष गुप्ता ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार विभाग की ओर से समय-समय पर पानी के नमूनों की जांच करवाई जाती है। दूषित पेयजल की शिकायतें आने के बाद विभाग की स्थानीय जल विज्ञान प्रयोगशाला की कनिष्ठ रसायनिज्ञ श्रीमती प्रभा बंसल के नेतृत्व में टीम ने पानी के नमूने लिए।
इसके साथ-साथ जयपुर के मुख्य रसायनिज्ञ श्री रोहिताश मीणा ने भी श्रीगंगानगर का दौरा किया तथा गंगनहर साधुवाली हैड से रॉ-वाटर के नमूने लिए। इनकी जांच जयपुर स्थित प्रयोगशाला में की गई तो इसमें किसी भी प्रकार का हैवी मैटल्स नहीं पाया गया।
उन्होंने बताया कि गंगनहर, भाखडा एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना से भी पानी के नमूने लिए एवं जांच के लिए जल विज्ञान प्रयोगशाला में भिजवाए। स्थानीय जल विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के दौरान भी इन नमूनों की रिपोर्ट सही पाई गई है।