महंगाई से राहत देने का संकल्प हो रहा साकार : मुख्यमंत्री
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं गुजरात के पूर्व राज्यपाल स्व. पं. नवल किशोर शर्मा की प्रतिमा का जयपुर की घाट की गूणी में अनावरण किया। उन्होंने कहा कि स्व. शर्मा ने सामाजिक सरोकार के कार्यों में विशेष योगदान दिया और प्रदेश के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। एक सक्रिय एवं जागरूक जनप्रतिनिधि के रूप में तथा समाजसेवा के कार्यों के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने राजस्थान स्वर्ण जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष के रूप में स्वाधीनता सेनानियों के इतिहास लेखन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। उनकी प्रतिमा के अनावरण से युवा पीढ़ी समाजसेवा के लिए प्रेरित होगी।
महंगाई राहत शिविरों से आमजन को मिल रही राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत देने का संकल्प साकार हो रहा है। इन शिविरों से 60 लाख से अधिक परिवारों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा चुका है। सभी पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़कर लाभ देने तक यह शिविर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रूपए तक के कैशलेस इलाज, निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं लागू करने वाला राजस्थान अग्रणी राज्य बन गया है।
500 रुपए में गैस सिलेंडर, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्रतिमाह न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क देने जैसी योजनाओं को राज्य में लागू किया गया है। इनसे आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण भी किया और लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें योजनाओं की जानकारी दी। लाभार्थियों ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों से उन्हें संबल मिल रहा है।
राज्य सरकार दे रही युवाओं को रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को 3 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देने का कार्य किया जा रहा है। निजी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए 100 से अधिक मेगा जॉब फेयर आयोजित करने की घोषणा की गई है। अब तक जॉब फेयर के माध्यम से 10 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई-बेरोजगारी के साथ-साथ बढ़ता हुआ तनाव भी एक बड़ी समस्या है। समाज में तनावपूर्ण माहौल देश के विकास के लिए अच्छा नहीं है। आपसी भाईचारे एवं सद्भाव की स्थापना से ही प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है।
केन्द्र सरकार कानून बनाकर लागू करे सामाजिक सुरक्षा
श्री गहलोत ने कहा कि पूर्ववर्ती केन्द्र सरकारों द्वारा शिक्षा, खाद्य सुुरक्षा, सूचना एवं रोजगार के अधिकार आमजन को कानून बनाकर दिये गयेे। इसी प्रकार वर्तमान केन्द्र सरकार को भी कानून बनाकर बुजुर्गोंं, निःशक्तजनों, महिलाओं आदि को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार देना चाहिए। इससे वे सम्मान के साथ जीवन निर्वहन कर सकेंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्व. पं. नवल किशोर शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दौसा के राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण स्व. पं. नवल किशोर शर्मा के नाम से करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पावर लिफ्टिंग प्रतिस्पर्द्धाएं जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली बालिका निधि से मुलाकात कर उसकी हौसला अफजाई की।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि स्व. पं. नवल किशोर शर्मा का प्रदेश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर जनहित में कार्य कर रही है। पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि स्व. पं. नवल किशोर शर्मा ने राजनीतिक जीवन में जनसेवा के उच्च मानक स्थापित किए। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री रफीक खान ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से सभी वर्गों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी, कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया, उद्योग मंत्री शकंुतला रावत, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा, जयपुर हैरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द्र छाबड़ा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।