ये नाम भी बदलेगी सरकार, इतिहास बन जाएगा हबीबगंज

ये नाम भी बदलेगी सरकार, इतिहास बन जाएगा हबीबगंज

भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन करने के बाद मध्यप्रदेश सरकार भोपाल के अरेरा कॉलोनी क्षेत्र में स्थित हबीबगंज थाने का नाम बदलने विचार कर रही है। 

यह बात राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कही। मध्य प्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर गोंड रानी के नाम पर रानी कमलापति किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकसित एवं आधुनिक सुविधाओं से सज्जित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 15 नवंबर को किया। हबीबगंज थाने का नाम बदलने के सवाल पर मिश्रा ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से कहा कि मुझे इस मुद्दे पर एक प्रस्ताव मिला है। मामले को लेकर कुछ लोगों ने ज्ञापन भी दिया है। यह विचार करने का मुद्दा है और हम इस पर विचार करेंगे। रानी कमलापति जनजातीय गोंड समुदाय की शान और भोपाल की अंतिम हिंदू रानी थी। अफगान सेनापति दोस्त मोहम्मद ने छल से उनका राज्य छीन लिया और वह बहादुरी से लड़ी थी। जब रानी ने देखा कि जीत संभव नहीं है, तो उन्होंने अपना सम्मान बचाने के लिए भोपाल में जल समाधि ले ली थी।