यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट आज, संतुष्ट न हों वह एग्जाम दे सकते हैं
लखनउ, यूपी बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी जारी किया जाएगा। 10वीं और 12वीं के जिन स्टूडेंट्स ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं वह तुरंत कर लें, क्योंकि बिना रोल नंबर के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पाएंगे। इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम नहीं हुए हैं तो रिजल्ट दूसरे मानदंडों के आधार पर तैयार किया जा रहा है। जो स्टूडेंट्स इस रिजल्ट से संतुष्ट न हों वह एग्जाम दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स reaults.upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर चेक कर पाएंगे। इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 29,94,312 12वीं के स्टूडेंट्स हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के स्टूडेंट हैं। कोरोना संक्रमण के कारण इस साल 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं आयोजित हो पाई। वहीं परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी का विकल्प भी इस बार नहीं मिलेगा।