‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जिला प्रभारी मंत्री ने उम्मेद उद्यान में किया वृक्षारोपण 

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जिला प्रभारी मंत्री ने उम्मेद उद्यान में किया वृक्षारोपण 

जयपुरl ‘एक पेड़ मां के नाम’ सघन वृक्षारोपण अभियान 2024 के तहत शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग के केबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को जोधपुर जिले के उम्मेद उद्यान परिसर में वृक्ष पूजन कर वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने मियावाकी तकनीक पर विकसित वाटिका का अवलोकन किया।

इस अवसर पर मदन  दिलावर ने कहा जलवायु परिवर्तन एवं बढ़ते तापमान से पृथ्वी मां पर जीवन रक्षा के लिए वृक्षों का महत्त्व स्वयंसिद्ध है। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक वृक्ष लगाने से तापमान में कमी आएगी, वर्षा की मात्रा में वृद्धि होगी, प्राणवायु ऑक्सीजन में वृद्धि होगी।

दिलावर ने समस्त प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में अपना योगदान दें।

इस दौरान नगर निगम दक्षिण महापौर सुवनिता सेठ,राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव दिनेश कुमार,जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट