सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में राज्य देश में अग्रणी: मुख्य सचिव

सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में राज्य देश में अग्रणी: मुख्य सचिव

सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित की जाएगी राशि 

जयपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में राज्य देश में अग्रणी है। यहां राज्य सरकार जरूरतमंद को न्यूनतम 1000 रुपये की पेंशन देकर उन्हें आर्थिक-सामाजिक सुरक्षा दे रही है।
मुख्य सचिव बुधवार को शासन सचिवालय में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव की पूर्व तैयारियों पर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने़ अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थी उत्सव के आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
श्रीमती शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं। मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन तथा मुख्यमंत्री लघु एवं सीमांत वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजनाओं के माध्यम से पात्र लोगों को सशक्त किया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि 3 जुलाई को जयपुर के झालाना संस्थानिक क्षेत्र में स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव आयोजित किया जाएगा। साथ ही, जिला स्तरीय समारोह भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं की राशि पेंशनधारियों के खातो में स्थानांतरित की जाएगी।
बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी, संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट