वृक्षारोपण महाभियान के तहत पौधारोपण की जियो टैंगिंग कर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी तय की जावें: शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री
शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री ने शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों की ली बैठक
जयपुर। राज्य के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने वृक्षारोपण महाभियान को लेकर रविवार को सर्किट हाउस जालोर में पंचायतीराज व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वृक्षारोपण महाभियान की पूर्व तैयारियों का फीडबैक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मानसून पूर्व गड्ढे खुदाई का कार्य पूर्ण करने तथा वृक्षारोपण सघन महाअभियान के तहत लगाये जाने वाले सभी पौधों की जियो टैंगिंग कर उनके बड़े होने तक सार-संभाल सहित सम्पूर्ण जिम्मेदारी तय करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से 5 तक प्रति छात्र से 1 पौधा, कक्षा 6 से 12 तक प्रति छात्र से 5 पौधों का रोपण कर उसकी देखभाल सुनिश्चित की जावें। उन्होंने विकास अधिकारियों को ग्राम स्तर पर चार दिवारी वाले परिसरों, तालाब की पाल, गोचर एवं ओरण भूमियों को चिन्हित कर सघन वृक्षारोपण किये जाने की बात कही।
वृक्षारोपण महाभियान के लिए विभागवार लक्ष्यों का आवंटन किया गया हैं जिसमें एमजीनरेगा के तहत लगभग 4.22 लाख पौधें व वन विभाग द्वारा 9.85 लाख पौधे सहित जिले में लगभग 18 लाख पौधे लगाएं जाएंगे जिसके संबंध में शिक्षा व पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को जन सहभागिता के साथ महाभियान के रूप में सघन वृक्षारोपण करवाने के निर्देश दिए।
वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर व राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने समग्र शिक्षा के अतिरिक्त जिला परियोजना कार्यालय परिसर में ‘‘एक पेड़ देश के नाम’’ अभियान के तहत नीम के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान श्रवण सिंह, मंजू सोलंकी, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा सहित विभागीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।