केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अंडर-19 RCA चौंपियन जोधपुर टीम को दी बधाई

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अंडर-19 RCA चौंपियन जोधपुर टीम को दी बधाई

जयपुर। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को अपने जोधपुर प्रवास के दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की राज्य स्तरीय अंडर-19 चौंपियनशिप में विजेता बनी जोधपुर क्रिकेट टीम से उत्साहपूर्वक मुलाकात की।

इस अवसर पर शेखावत ने विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि जोधपुर के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) जोधपुर के सचिव अरिष्ट सिंघवी ने अवगत कराया कि यह पहला अवसर है जब जोधपुर टीम ने राज्य स्तरीय अंडर-19 RCA चौंपियनशिप जीतकर इतिहास रचा है। इस उपलब्धि पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से माननीय मंत्री जी को स्मृति स्वरूप DCA कैप भेंट की गई।

शेखावत ने इस उपलब्धि को खेल प्रतिभाओं के समर्पण, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि जोधपुर के युवा खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार