युवा कांग्रेस स्थापना दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस पर हुए विविध आयोजन...
युवा कांग्रेस स्थापना दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस पर हुए विविध आयोजन
विजेताओं को किया गया पुरुस्कृत
मण्डला - 9 अगस्त को भारतीय युवा कांग्रेस एवं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला युवा कांग्रेस मंडला द्वारा खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता रखी गईl कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट राकेश तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला के मुख्य आतिथ्य, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंडला अध्यक्ष अमित शुक्ला जी,अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष नंदू भाईजान के विशिष्ट आतिथ्य एवं जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जैन जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआl
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट राकेश तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला ने उपस्थितजनों और प्रतिभगियों को संबोधित कियाl रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋचा रघुवंशी, द्वितीय स्थान अंजली नंदा एवं प्रेरणा स्वरूप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शगुफ़्ता नाज़, द्वितीय स्थान पर प्रेरणा स्वरूप और तृतीय स्थान अंजली नंदा ने प्राप्त कियाl शतरंज प्रतियोगिता में विजेता शुभम मरावी एवं उपविजेता निहाल कछवाहा रहेl प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरुस्कार वितरित किये गए एवं शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किये गएl अंत में कोतवाली थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गयाl
कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में कार्यक्रम प्रभारी के रूप में युवा कांग्रेस जिला महामंत्री वंदना सोनी, रेशमा अल्वी एवं रोहणी स्वरूपा जी की अहम भूमिका रही कार्यक्रम में मंच का संचालन शालिगराम दुबे जी ने किया और आभार प्रदर्शन युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सिंगौर ने किया। कार्यक्रम में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जैन, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सिंगौर, युवा कांग्रेस जिला महामंत्री हनी बर्वे, कुलदीप कछवाहा,जिला महामंत्री दिनेश दिन्नू पटेल, जिला महामंत्री वंदना सोनी, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव कोविद ठाकुर, शालिगराम दुबे, युकां विधानसभा उपाध्यक्ष दीपांशु मिश्रा, युकां सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष शिवम तिवारी,ईशु बंशकार, आलोक पटेल, गोल्डी, मयंक रघुवंशी एवं कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम के प्रतिभागियों की उपस्थिति रहीl