ऑल इंडिया माहिष्मती कप फुटबॉल प्रतियोगिता में मुंबई व भरवेली ने दर्ज की जीत

ऑल इंडिया माहिष्मती कप फुटबॉल प्रतियोगिता में मुंबई व भरवेली ने दर्ज की जीत

भरवेली बालाघाट ने पुणे को 6 / 1 से दी पटखनी 

मुंबई ने डोंगरगढ़ को 2 / 0 से दी शिकस्त दी

मंगलवार को कोलकाता व जयपुर और औरंगाबाद व गोंदिया के बीच होगी भिड़ंत 


मण्डला - माहिष्मती ग्रामीण खेल विकास समिति मंडला के तत्वाधान में स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में खेली जा रही ऑल इंडिया माहिष्मती कप फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को मुंबई व डोंगरगढ़ और पुणे व भरवेली के बीच मैच खेला गया। इन मैचों में मुंबई व भरवेली की टीम ने जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया। पहला मैच कोराबा फुटबॉल क्लब मुंबई और डोंगरगढ़ फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया। इस मैच में कोराबा फुटबॉल क्लब मुंबई में डोंगरगढ़ फुटबॉल क्लब को 2 / 0 से शिकस्त दी। मुंबई की तरफ से 7 नंबर की जर्सी पहने खिलाड़ी सोनू ने दोनों गोल किए। सोनू ने खेल के 13वें  और 43वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2 / 0 की निर्णायक जीत दिला दी।

सोमवार का दूसरा मैच वरद क्लब पुणे और भरवेली माइन्स बालाघाट के मध्य खेला गया। इस मैच में भरवेली माइन्स बालाघाट ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पुणे की टीम को रौंद दिया। भरवेली की तरफ से पहला गोल खेल के चौथे मिनट में आठ नंबर की जर्सी पहने खिलाडी प्रवीण ने किया। जल्दी ही खेल के दसवें मिनट में भरवेली की तरफ से सात नंबर की जर्सी पहने खिलाडी रिशु ने गोल कर टीम को 2 / 0 से आगे कर दिया। इसके बाद खेल के 28वें मिनट में फिर प्रवीण और खेल के 30वें मिनट में गोल कर स्कोर 4 / 0 कर दिया। खेल के 45वें मिनट में पुणे के मोंटी ने गलती से अपने ही गोल में गेंद  डाल दी। इस तरह भरवेली 5 / 0 से आगे हो गई। पुणे की तरफ से एकमात्र गोल खेल के 65वें मिनट में 18 नंबर जर्सी पहने खिलाड़ी मनोज ने किया। भरवेली की तरफ से जल्दी खेल के 69वें मिनट में 17 नंबर की जर्सी पहने खिलाड़ी सचिन ने गोल कर अपनी टीम को 6 / 1 की निर्णायक जीत दिला दी। उक्त दोनों मैच में रेफरी की भूमिका का निर्वाहन जानी बर्नाड, अमन श्रीवास्तव, ऑस्कर मिलर और शुभम पांडे ने किया। दूसरे मैच के दौरान विदेशी खिलाडी मुजाहिद इब्राहीम, सोरीफामा इंटरनेशनल और चेंज पीटर ने कमेंट्री के दौरान स्पेशल कमेंट करते हुए इस आयोजन और मेजबानी की जमकर तारीफ की। मंच पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर ने तीनों विदेशी खिलाडियों का सम्मान किया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, पवन सचान, अशोक तोमर, सत्येंद्र कछवाहा, आकाश खरे, अजय झारिया, बसंत चौधरी, रामकृष्ण सेवाश्रम के स्वामी शारदात्मानन्द, वरिष्ठ खिलाडी सैयद कमर अली, ब्रजेन्द्र सराफ, मतीन खान, सलीम खान, समीर बाजपाई, रुपेश इसरानी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। आयोजन समिति के कोविद सिंह ठाकुर, वेद प्रकाश गोल्डी कुलस्ते, विनय वरदानी, योगेश काकवानी, दीपांशु मिश्रा, वेद प्रकाश कुलस्ते, मुसवी हसन उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन कर रहे है।

 मंगलवार की दोपहर 1 बजे पहला मैच जयपुर फुटबॉल क्लब व गोंदिया अकैडमी गोंदिया और दूसरा मैच दोपहर 3 बजे औरंगाबाद फुटबॉल क्लब व कोलकाता फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला होगा। आयोजक माहिष्मती ग्रामीण खेल विकास समिति मंडला ने दर्शकों से अधिक संख्या में महात्मा गाँधी स्टेडियम पहुंचकर खिलाडियों का उत्साह वर्धन करने की अपील की है।