केंद्र सरकार बताए, महंगायी क्यों बढ़ रही है - कांग्रेस

केंद्र सरकार बताए, महंगायी क्यों बढ़ रही है - कांग्रेस

ग्वालियर
मध्यप्रदेश के ग्वालियर की जिला कांग्रेस इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य की यात्रा की तैयारियों के बीच जानना चाहा है कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में महंगायी लगातार क्यों बढ़ती जा रही है। ग्वालियर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद शर्मा और धर्मेंद्र शर्मा की ओर से आज यहां जारी किए गए बयान में पार्टी ने जानना चाहा है कि महंगायी पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने कौन कौन से कदम उठाए हैं। सरकार को नौजवानों की बेरोजगारी और किसानों की स्थिति पर भी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए। बयान में आरोप लगाया गया है कि रसोईगैस सिलेंडर कांग्रेस शासनकाल में चार सौ 94 रूपए का मिलता था, जो अब लगभग एक हजार रूपए का हो गया है। पेट्रोल और डीजल क्रमश: 70 और 50 रूपए प्रति लीटर थे, जो अब बढ़कर 80 और 90 रूपए हो गए हैं। बेरोजगारी के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।