...जब विराट कोहली ने राजीव शुक्ला को हटाया और रोहित शर्मा को थमाई वर्ल्ड कप ट्रॉफी
मुंबई, टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर पहली बार स्वदेश पहुंची भारतीय टीम के स्वागत के लिए मुंबई सडकों पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। खुली बस पर हमारे विश्व विजेताओं की परेड परेड निकली। विजय जूलुस नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक निकला। इस दौरान सीना गर्व से चौड़ा कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई। तस्वीर थी भारतीय क्रिकेट टीम के दो सुपरस्टार की। विराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीर।
विराट ने जीता दिल, राजीव शुक्ला को हटा रोहित को थमाया ट्रॉफी
दरअसल, भारतीय टीम की फ्लाइट नई दिल्ली से मुंबई देर से पहुंची, जिससे परेड पांच बजे की बजाय सात बजकर 30 मिनट के बाद ही शुरू हो पाई। बस पर खिलाड़ियों के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भी सवार थे। राजनेता और कांग्रेस की टिकट से राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला इस दौरान बस में सबसे आगे खड़े थे। तभी विराट कोहली ने उनसे साइड हटने का आग्रह किया और सबसे पीछे खड़े कप्तान रोहित शर्मा को हाथ पकड़कर आगे लेकर आए, जिसके बाद दोनों स्टार्स ने ट्रॉफी उठाई और जश्न मनाने लगे। जिसे देखकर भीड़ जोश से भर गई।
हिटमैन का दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप
रोहित शर्मा 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की टीम के सबसे युवा सदस्य थे और अब 37 साल की उम्र में अपनी टी-20 विश्व चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम को ‘विजय परेड’ कराना उन्हें एक तरह से अलग ही अहसास दे रहा होगा। उनके इर्द-गिर्द के चेहरे बदल गए, लेकिन अब छोटे प्रारूप से संन्यास ले चुका यह भारतीय टी-20 कप्तान इन वर्षों में लगातार टीम में बना रहा। जैसे ही बस जनसैलाब से गुजर रही होगी तो उनके मन में 2007 सितंबर की उस सुबह की याद ताजा हो आई होगी जब मुंबई गुरुवार की शाम की तरह अपने सितारों को देखने जुटी थी।