AES को लेकर RJD छात्रसंघ ने निकाला राजभवन मार्च, राज्य स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा
पटना
राजद छात्रसंघ ने बिहार में स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर राज्य सरकार के विरोध में पटना राजभवन तक मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग की।
इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने मांग की एईएस से पीड़ित परिवारों की स्थिति और उन्हें मिलने वाले मुआवजे की जांच को लेकर एक समिति गठित की जाए।
गौरतलब है कि बिहार में एईएस की चपेट में आने से अब तक 160 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। इस मामले को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है। वहीं लोग भी लगातार प्रशासन के खिलाफ अपने गुस्से को जाहिर कर रहे हैं।