स्टाफ नर्स बनने का सुनहरा मौका, 45000 फीस, 2000 ने लिया दाखिला
रायपुर
प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग जारी है। ये पहला साल है, जब निजी नर्सिंग कॉलेजों में संचालित जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) पाठ्यक्रम के लिए राज्य शासन ने फीस तय की है। 12वीं के बाद दाखिले वाले त्रिवर्षीय इस पाठ्यक्रम में एक वर्ष की फीस 45 हजार रुपये है, जो शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रतिवर्ष फीस से भी अधिक है।
जीएनएम की डिग्री का स्कोप है, इसलिए प्रदेश के 85 नर्सिंग कॉलेजों की के चलते तीन हजार सीट में से दो हजार पर दाखिले हो चुके हैं। 31नवंबर दाखिले की अंतिम तिथि थी, एक हजार सीट बच गई तों चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने स्टेट नर्सिंग काउंसिल से स्पेशल पर्मिशन लेते हुए एक और राउंड काउंसिलिंग की तारीख जारी कर दी है। 15 दिसंबर तक 12वीं पास अभ्यर्थी पंजीयन करवा सकते हैं।
गौरतलब है कि 2016-17 तक निजी नर्सिंग कॉलेज के एसोसिएशन अपने स्तर पर काउंसिलिंग करवाते थे,मनमानी फीस वसूलते थे। बीते सत्र से शासकीय और मैनेजमेंट दोनों ही कोटा के लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय को काउंसिलिंग के लिए अधिकृत कर दिया। इस साल फीस भी तय कर दी गई, ताकि छात्र ठगे न जा सकें, न ही कॉलेज उनसे अतिरिक्त फीस मांग सके। बता दें कि यह डिप्लोमा पाठ्यक्रम है, पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए दो साल का पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग कोर्स किया जा सकता है। जो छात्र करते भी हैं।
मेडिकल सर्विसेस दे रही हैं जॉब
जीएनएम की डिग्रीधारी नर्सेस को सीधे स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्ति मिलती है। प्रदेश गठन के बाद मेडिकल सेवाओं का तेजी से विस्तार हुआ और तब से इस पाठ्यक्रम में स्थानीय युवाओं का रुझान बढ़ा। बड़ी संख्या में नर्सिंग कॉलेज खुले, पाठ्यक्रम शुरू हुए। सरकारी अस्पतालों, बल्कि निजी अस्पतालों में भी नौकरी के रास्ते खुले।
इसी वर्ष हुआ फीस का निर्धारण
छत्तीसगढ़ फीस विनियामक समिति के पास जीएनएम पाठ्यक्रम के लिए फीस निर्धारण का अधिकार नहीं था। शासन को भेजे अपने पत्र में समिति ने यह स्पष्ट किया। 5 अक्टूबर 2018 को मंत्रालय में बैठक का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्थान (प्रवेश विनियमन एवं शुल्क का निर्धारण) में उल्लेखित है पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में निर्धारित सामान्य श्रेणी के कॉलेजों के लिए बेसिक फीस 39,939.44 ग्रोथ एवं डेवपलमेंट तीन हजार एवं इन्सेंटिव 1500 निर्धारित किया गया है।
जीएनएम तीन वर्षीय पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद दो वर्षीय पोस्ट बेसिक बी.एससी. पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलता है। अतः पोस्ट बेसिक को आधार मानते हुए 45000 रुपये निर्धारित किया गया है।
जीएनएम पाठ्यक्रम में अभ्यर्थी दाखिला ले रहे हैं। दो हजार सीट भर चुकी हैं, जो बची हैं, उनके लिए स्पेशल परमिशन पर अतिरिक्त समय में काउंसिलिंग करवाई जा रही है। 12वीं पास इच्छुक अभ्यर्थी पंजीयन करवा सकते हैं। - डॉ. जितेंद्र तिवारी, प्रवक्ता, चिकित्सा शिक्षा संचालनालय