BJP ने 10 साल तक उद्योगों को रियायत देने के नाम पर छला: CM नाथ
छिंदवाड़ा
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा ने दस साल तक उद्योगों को रियायत देने और इन्वेस्टर समिट के नाम पर छलने का काम किया है। हम निवेशकों का भरोसा जीतने का काम कर रहे हैं और हमारी सरकार इसके अच्छे परिणाम देगी। इंदौर में होने वाली मैग्नीफिसेंट एमपी 2019 से आने वाले निवेश से प्रदेश का औद्योगिक वातावरण और बेहतर बनेगा।
हमारी सरकार ने निवेशकों के लिए अलग-अलग नीति तय कर उन्हें उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहन देने का काम किया है। सीएम नाथ ने छिंदवाड़ा में मीडिया से चर्चा में कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।