उम्मीदवारों को सैनिटाइजर-ग्लब्स के देने होंगे 210 रुपये अतिरिक्त

उम्मीदवारों को  सैनिटाइजर-ग्लब्स के देने होंगे 210 रुपये अतिरिक्त

जबलपुर
 मध्य प्रदेश के जबलपुर और ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय के पीजी और पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। दोनों विवि की संयुक्त परीक्षा का आयोजन एमपी ऑनलाइन करेगा। हालांकि कोरोना काल को देखते हुए परीक्षा के नियमों में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसमें से सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा फीस है। इस बार उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के अलावा 210 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यह फीस उन्हें परीक्षा हॉल में दिए जाने वाले सैनिटाइजर, ग्लब्स के बदले देनी होगी। इतना ही नहीं यदि किसी विद्यार्थी में कोरोना वायरस के संक्रमण मिलते हैं, तो उसके लिए आइसोलेशन चैंबर बनाया गया है, जहां पर बैठकर वह परीक्षा देगा।

14 अगस्त और 17 सितंबर को होगी परीक्षा

हर साल जनेकृविवि जबलपुर और राजमाता सिंधिया कृषि विवि ग्वालियर दोनों ही एक साथ पीजी और पीएचडी की प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना काल को देखते हुए यह परीक्षा एक दिन में आयोजित करने की जगह अलग-अलग की जाएगी। इसमें 17 अगस्त को पीजी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा होगी तो वहीं 14 सितंबर को पीएचडी प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। पिछले साल तक एक ही दिन में दोनों ही पाठ्यक्रम की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा होती थी।

प्रवेश पत्र में होगा बार कोड

पांच शहर में खास परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा लेने की जिम्मेदारी एमपी ऑनलाइन की है। परीक्षा की तैयारियों को लेकर एमपी ऑनलाइन की टीम ने दोनों विवि की समन्वय समिति के सामने प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि इस बार प्रवेश पत्र को चेक करने की बजाए उसमें एक बार कोड दिया जाएगा, जिसे स्कैन करते ही संबंधित उम्मीदवार की जानकारी आ जाएगी।