बम की धमकी, खाली कराए गए मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल

बम की धमकी, खाली कराए गए मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल
मुम्बई, हवाई अड्डा अधिकारियों को बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 के एक हिस्से को शनिवार को खाली करा लिया गया। मुम्बई हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल परिसर में तलाशी अभियान चल रहे हैं। अधिकारी ने बताया,‘मुम्बई हवाई अड्डे के अधिकारियों को सुबह लगभग 11 बजे एक कॉल मिली थी जिसमें धमकी दी गई थी कि अगले 12 घंटों में अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल में बम विस्फोट किया जाएगा।