CCS की बैठक के बाद बोले जावड़ेकर- सेना के साथ खड़ा है पूरा देश
नई दिल्ली
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में वायु सेना की कार्रवाई को ‘महापराक्रम’ बताते हुए वायु सेना को बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की बैठक के बाद कहा कि वायु सेना ने जबरदस्त पराक्रम किया है। देश की रक्षा के लिए जरुरी कदम उठाया गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके लिए सेना को पूरी छूट दी थी। पूरा देश उसके साथ खड़ा है।
बता दें कि नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट समिति की बैठक हुई, जिसमें वित्त मंत्री अरुण जेतली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और प्रधानमंत्री कार्यालय के अन्य शीर्ष अधिकारी और सुरक्षा विभाग से जुड़े तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) की बैठक हुई थी। जिसमें देश की सुरक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए गए थे, साथ ही सुरक्षा स्थिति पर विचार विमर्श किया जाएगा।
क्यों होती है CCS मीटिंग
सुरक्षा स्थिति पर विचार विमर्श और दुश्मनों के खिलाफ रणनिति बनाने के लिए ये बैठक आयोजित की जाती है। इस मीटिंग में दुश्मनों को कैसे जवाब दे सकते हैं उसकी रणनीति बनाई जाती है। भारत सरकार की केंद्र सरकार की कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) देश की सुरक्षा को लेकर चर्चा, बहस करती है। जिसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा उपकरण, रक्षा नीति और सुरक्षा में खर्च को लेकर अंतिम निर्णय लिए जाते हैं। इस मीटिंग की अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री करते हैं।