धुंध ने बिगाड़े हालात, दिल्ली एयरपोर्ट से रोकी गईं सभी उड़ान
नई दिल्ली
दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड और बढ़ती धुंध परेशानी की वजह बन गई है। ठंड की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल है वहीं अब धुंध की वजह से वायु यातायात भी प्रभावित हो रहा है। धुंध की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट की आवाजाही पर रोक है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले एक घंटे से दिल्ली एयरपोर्ट से किसी फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी है। सभी जगहों की फ्लाइट को फिलहाल धुंध की वजह से रोककर रखा गया है।
बता दें कि दिल्ली इस बार दिसंबर में ही रेकॉर्ड तोड़ ठंड झेल रही है और अभी तो जनवरी बाकी है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्लीवालों को क्रिसमस पर भले ही थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन आनेवाले दिनों में स्थिति और बिगड़नेवाली है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को तापमना 2-3 डिग्री तक पहुंच सकता है।
आईएमडी के अनुसार, सीजन की यह पहली कोल्डवेव काफी लंबी है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली इससे सबसे अधिक प्रभावित हैं। आईएमडी ने 26 से 29 दिसंबर तक भी दिल्ली व उत्तरी भारत में शीतलहर की संभावना जताई है। 29 और 30 दिसंबर को तो तापमान रिकॉर्ड स्तर पर जा सकता है।