CG बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 10वीं की 1 मार्च और 12वीं की 2 मार्च से शुरू होगी परीक्षा

CG बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 10वीं की 1 मार्च और 12वीं की 2 मार्च से शुरू होगी परीक्षा

रायपुर 
छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बेहद जरूरी खबर है. दरअसल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. बता दें कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी 1 मार्च से शुरू होने जा रही है, जो 23 मार्च तक चलेगी जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 29 मार्च तक चलेगी.

परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक का रखा गया है. आपको बता दें कि बोर्ड ने इस बार परीक्षा की तारीख चुनावों को ध्यान में रखते हुए तय किया है. क्योंकि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल माह से मई के बीच लोकसभा के चुनाव हो सकते हैं.

ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) को चुनाव से पहले परीक्षा लेने के साथ ही मूल्यांकन कार्य भी पूरा करना होगा. साथ ही बोर्ड एग्जाम के नतीजे भी जल्द ही जारी करने होंगे. बहरहाल, चुनाव का बड़ा असर इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में भी देखने को मिल रहा है.