छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग का दुर्ग संभाग स्तरीय अल्पसंख्यक सम्मेलन आज

रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा दुर्ग में संभाग स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कल 31 जुलाई 2018 को भिलाई स्थित सेक्टर 6 के मुस्लिम कम्युनिटी हॉल में किया जाएगा।
[caption id="attachment_88818" align="aligncenter" width="448"]bhavtarini bhavtarini[/caption] इस संभाग स्तरीय सम्मेलन में अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए केन्द्र सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान, राष्ट्रीय उर्दू भाषा परिषद, राष्ट्रीय वक्फ बोर्ड सहित अन्य संस्थाओं द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी सम्मेलन में दी जाएगी। सम्मेलन में मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी धर्म के उपदेशों का प्रचार-प्रसार करते हुए धर्म गुरूओं द्वारा सम्बोधित भी किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री श्री केदार कश्यप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह केम्बो करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अहिवारा के विधायक श्री सांवला राम डाहरे, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम अशरफी, छत्तीसगढ़ राज्य मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री मिर्जा एजाज बेग, छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी के अध्यक्ष श्री अकरम कुरैशी, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष श्री सैय्यद सैफुद्दीन उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर भारत की समाजिक, सांस्कृतिक एकता एवं समरसता हेतु अल्पसंख्यकों के योगदान विषय पर उपस्थित वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जाएगा।