CISF: 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, 81100 होगा पे-स्केल
नई दिल्ली
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने 'हेड कांस्टेबल' के 429 पदों पर भर्ती निकाली है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें.
पदों के विवरण
'हेड कांस्टेबल' के 429 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें डायरेक्ट मेल , डायरेक्ट फीमेल और LDCE के पदों पर भर्ती की जाएगी. बता दें, जो उम्मीदवार चुने जाएंगे उनका पे-स्केल 25,500 से 81,100 होगा. इसमें पुरुष और महिला उम्मीदवारों के पद आरक्षण के आधार पर आधारित किए गए हैं.
योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थाने से कक्षा 12वीं की है वह आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा
22 फरवरी 2019 तक उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए. एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी. उम्र के साथ फिजिकल और मेडिकल योग्यता भी तय की गई है.
आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी पदों के लिए 100 रुपये आवेदन फीस है. उम्मीदवार SBI चालान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग के जरिए भर सकते हैं.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर होगा.