अम्बिकापुर, कलेक्टर किरण कौशल ने आज जिला मुख्यालय से करीब 85 किलोमीटर दूर उदयपुर विकासखण्ड के दूरस्थ वनांचल के पहाड़ियों से घिरे सरहदी ग्राम मतरिंगा एवं बकोई ग्राम का भ्रमण किया एवं वहां चौपाल लगाकर ग्रामीणां की समस्याएं सुनी। उन्होंने पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए दोनो गांवों में 4-4 पक्के ढोढ़ी का निर्माण कर डगवेल स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान ग्रामीणों को कम्बल, टार्च एवं एलईडी बल्ब वितरीत किया गया।

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मतरिंगा के चौपाल में आये ग्रामीणों से धान बुवाई, खाद बीज ,राशन, दवाई, स्कूल ,आंगनबाड़ी, अस्पताल की सुविधा, पानी, बिजली, प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना के क्रियान्वयन के संबंध में पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि बुवाई हो गई है तथा रोपा लगाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि खाद, बीज भी उदयपुर सोसायटी से आसानी से मिल रहा है। सरपंच श्री संतोष मंझवार ने बताया कि यहां 1-1 प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल इसके साथ ही आंगनबाड़ी भी है। स्कूलों में शिक्षक रोज स्कूल आते हैं एवं बच्चों की उपस्थिति भी ठीक रहती है। वहीं ग्रामीण गाड़ाराय ने बताया कि पिछले माह का राशन मिल गया है तथा राशन लेने ग्राम पंचायत मरेया जाना पड़ता है, जो करीब 7 किलोमीटर दूर है।

उन्होंने बताया कि यदि हमारे गांव को सितकालो सोसायटी से जोड़ दिया जाए तो राषन लेने जाने में कम दूरी तय करनी पड़ेगी। ग्रामीण श्री गाड़ाराय ने बताया कि गांव में सौर ऊर्जा से संचालित बिजली की व्यवस्था है, लेकिन परिवारों के बढ़ने से विद्युत आपूर्ति ठीक से नहीं रहती है। उसने यह भी बताया कि पेंषन एवं मजदूरी भुगतान के लिए छŸासगढ़ ग्रामीण बैंक उदयपुर जाते हैं, लेकिन बैंक के द्वारा कम समय तक ही भुगतान किया जाता है, जिससे सभी हितग्राहियों को राषि नहीं मिल पाती है। कलेक्टर ने मतरिंगा को सितकलो सोसायटी में जोड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु एसडीएम एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देषित किया, वहीं सोलर पैनल के विस्तार के लिए विद्युत विभाग एवं क्रेडा विभाग के अधिकारियों को सर्वे कर आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए। लंबित मजदूरी भुगतान के लिए सूची तैयार कर एक सप्ताह में मजदूरी भुगतान पूर्ण करने के निर्देष जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए।
कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं से आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी-टू-ईट, गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन एवं बच्चों के टीकाकरण के संबंध में पूछताछ की।

ग्राम पंचायत मतरिंगा की श्रीमती प्रमिला एवं श्रीमती सुनिता ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को दलिया, मुर्रा एवं रेडी-टू-ईट के पैकेट मिलता है तथा वे अच्छी गुणवŸा के होते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के टीकाकरण के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र में मंगलवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका रहते हैं। कलेक्टर ने मितानिनां से आगामी माह में मिजल्स रूबेला टीकाकरण हेतु विषेष अभियान के संबंध में पूछताछ की। मितानिनों के द्वारा ठीक-ठीक जवाब नहीं दे पाने पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को संयुक्त रूप से प्रषिक्षण अभियान चलाकर मितानिनों को प्रषिक्षित करने के निर्देष दिए, ताकि मितानिनों द्वारा लोगों को टीकाकरण अभियान के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी दे सकें। कलेक्टर ने बैंक संबंधी समस्या के लिए आसपास के गांवों में विषेष षिविर लगाने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत केसमा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं से अवगत हुईंर् ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण विलंब से कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्रीमती पार्वती एवं नानराम ने बताया कि सचिव के द्वारा आवास को अब पूर्ण नहीं किया गया है। कलेक्टर ने सचिव श्री विष्णु राम को गुणवात्तापूर्ण एवं शीघ्र आवास निर्माण के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बकोई के चौपाल में ग्रामीणों से राषन, पानी, खाद, बीज, पेंषन के संबंध में पूछताछ करते हुए अन्य समस्याओं की भी जानकारी ली। ग्रामीण श्री भूजन, धरमसाय एवं बालकदास ने बताया कि उन्हें पेंषन नहीं मिल रहा है। कलेक्टर ने सचिव श्री नारायण यादव के पेंषन के संबंध में जानकारी देने कहा। सचिव ने बताया कि यहां हाल ही में 7 लोगों का नाम स्वीकृत हुआ है, जिसमें इनका भी नाम शामिल है और अगले महीने से पेंषन मिल जाएगा। कलेक्टर ने बकोई में वर्तमान आंगनबाड़ी भवन को हाथी प्रभावित आंगनबाड़ी भवन के रूप में उन्नयन करने हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने जागरूक सियान के साथ खिचवाई फोटो - कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने ग्राम पंचायत मतरिंगा के चौपाल में उपस्थित करीब 52 वर्षीय एवं पांचवी तक पढ़े ग्रामीण श्री गाड़ाराय के द्वारा गांव की समस्या तथा शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी रखने तथा ग्रामीणों को उन जानकारियों से अवगत कराने के फलस्वरूप उन्हें जागरूक सियान कहते हुए उनके साथ फोटो खिचवाई। कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि आज से गाड़ाराय यहां का जागरूक सियान है और आप सब लोग गांव की बेहतरी एवं छोटी-मोटी समस्याओं के लिए इनसे सलाह भी लें। कलेक्टर ने श्री गाड़ाराय से पूछा की एम्बुलेंस की जरूरत पड़ने पर क्या करते हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल से 102 एवं 108 नम्बर लगाने से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केदमा से एम्बुलेंस यहां आ जाती है और मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचने में सुविधा होती है।
कलेक्टर ने जब ग्रामीणों से स्थानीय अंदाज में की बात - कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से उज्जवला योजना के तहत दिए जाने वाले गैस कनेक्षन एवं उसके उपयोग के बारे में पूछताछ करने पर ग्रामीण श्री रामसिंह ने बताया कि बहुत ही हालु खाना बनेल और लाईटर ला चिमयेक के गैस ला जलाथी। कलेक्टर ने पूछा कि लाईटर ला चिमके ले नई जले तो तुमन का करथा तो रामसिंह ने बोला झट गैस ला बंद कयेर देथी।
कलेक्टर ने रेडी-टू-ईट को चखा - कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बकोई के आश्रित ग्राम झिंगा झरिया के आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया और वहां रेडी-टू-ईट पैकेट को खोलकर चखा। उन्होंने रेडी-टू-ईट के पैकेट में निर्धारित मात्रा में आवष्यक समाग्री मिश्रित नहीं होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रीता मिंज को गुणवŸापूर्ण रेडी-टू-ईट पैकेट का ही वितरण करने का निर्देष दिए। कलेक्टर ने ग्राम झिंगा झरिया के झिंगानाला में 72 लाख रूपए की लागत से मुख्यमंत्री घोषणा के तहत निर्माणाधीन स्टाप डेम का निरीक्षण कर गुणवŸापूर्ण निर्माण एवं समय पर कार्य पूर्णता के निर्देष सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी उदयपुर श्री प्रभाकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. पाण्डेय, महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निषा मिश्रा, उदयपुर जनपद के सीईओ श्री पारस पैकरा सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।