जिन्ना की फोटो हटाने पर रखा 5 लाख का इनाम, AMU विवाद में कूदी शिवसेना

वाराणसी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में जिन्ना की तस्वीर को लेकर शुरु हुआ घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब इस विवाद में शिवसेना भी कूद पड़ी है। शिवसेना ने एेलान किया है, जो व्यक्ति विश्वविद्यालय से जिन्ना की तस्वीर हटाएगा उसे 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के अर्दली बाजार में शिवसैनिकों ने जिन्ना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शिवसैनिकों ने दर्जनों वाहनों और भवनों पर पोस्टर चस्पा कर विश्वविद्यालय से जिन्ना की तस्वीर हटाए जाने की मांग की। सड़क पर जाम की स्थिति बनने लगी तो वहां पर ट्रैफिक पुलिस का वाहन भी पहुंच गया। शिवसैनिकों ने ट्रैफिक पुलिस के वाहन पर भी पोस्टर चिपका दिए। इसके बाद शिवसैनिकों ने जिन्ना मुर्दाबाद के नारे लगाए।

यूपी शिवसेना उप प्रमुख अजय चौबे ने मोहम्मद अली जिन्ना को खलनायक बताया। उन्होंने कहा कि जिन्ना ने देश के विभाजन में अहम भूमिका निभाई थी। जिन्ना के चलते ही भारत से अलग होकर पाकिस्तान का जन्म हुआ। उसके बाद से पाकिस्तान हमेशा ही भारत विरोधी कार्य करता आया है। सीमा पर वीर सपूतों का सिर काट लिया जाता है।