आमला विधानसभा से मालवे हो सकते है कांग्रेस उम्मीदवार
वही दूसरी तरफ सीमा अतुलकर,महेंद्र भारती,मोनिका निरापुरे,सुनिता बेले संभावित उम्मीदवार मान कर क्षेत्र मे दौरे कर रहे है। बताया जाता है कि नपा अध्यक्ष आशा डेहरिया के पति महेद्र भारती कांग्रेस मे वापसी के बाद विधान सभा की दावेदारी मे जुट गए है। इसके अलावा मोनिका निरापुरे भी करीबन एक साल से चर्चा मे आने के बाद आमला सारनी से कांग्रेस की दावेदारी मे लगी हुई है। बताया जाता है कि पुर्व नपा अध्यक्ष आमला मनोज मालवे करीबन दस साल से आमला सारनी विधान सभा टिकट की चाह मे टकटकी लगाए हुए है। गौरतलब है कि आमला के नपा अध्यक्ष रह चुके मनोज मालवे आमला सारनी विधान सभा क्षेत्र के दमदार उम्मीदवार हो सकते है। पिछली बार सुनिता बेले को क्रांगेस का उम्मीदवार बनाने से मनोज मालवे की सारी उम्मीद पर पानी फिर गया था। कांग्रेस पार्टी को विधान सभा के बाद सारनी नपा के चुनाव मे बुरी तरह से हार का मुह देखना पड़ा है। जिले कांग्रेस को लगातार मिल रही हार से सबक लेते हुए युवा चेहरे को मैदान मे उतारने की तैयारी चल रही है। देखना है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी आमला सारनी विधान सभा के लिए किस नेता पर दाव लगाते है।

bhavtarini.com@gmail.com

