बीजापुर : पुलिस और माओवादी में मुठभेड़, 1 माओवादी ढेर

बीजापुर 
 बीजापुर में पुलिस और माओवादी में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक माओवादी की मौत हो गई है। मृतक माओवादी वर्दी में था। पुलिस को यह कामयाबी गंगालूर थाना क्षेत्र के एठ्ठपाल के जंगल में मिली। मुठभेड़ को DRG के जवानों ने अंजाम दिया। बीजापुर से एसपी मोहित गर्ग ने इस घटना की पुष्टी की है। 
मारे गए माओवादी के शव के पास से एक इंसास राइफल और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है । माओवादियों के खिलाफ पुलिस की यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने माओवादियों पर शिकंजा कसते हुए कई माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।