कांग्रेस ने किया विकास पर्व का विरोध

surendra tripathi

उमरिया - जिले में मुख्य मंत्री के विकास पर्व कार्यक्रम का युवक कांग्रेस ने किया विरोध, रैली निकाल कर पूंछा कहाँ है विकास, वहीँ सामुदायिक भवन में कार्यक्रम के बीच में घुस कर किया नारेबाजी जिले के कलेक्टर से चर्चा कर लौटे वापस अधिकारी बने रहे मूकदर्शक, वहीँ झूठे विकास का पुतला जलाये |

Congress opposes development festival

उमरिया जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में देश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विकास पर्व कार्यक्रम चल रहा था जिसमें बामोरा से प्रदेश के मुखिया कई जिलों के लोकार्पण और भूमि पूजन के कार्यक्रम को इलेक्ट्रानिक माध्यम से संपन्न कर रहे थे जिसका प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से चल रहा था और जिले के कलेक्टर सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे साथ ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षद गणों के अलावा कुछ नागरिक भी बैठे कार्यक्रम देख रहे थे और दूसरी तरफ नगर के मुख्य चौराहे गाँधी चौक से युवक कांग्रेस शिवराज सिंह के विकास कार्यक्रम का विरोध करते सैकड़ों की तादात में नारे लगाते रैली लेकर नगर भ्रमण करते कार्यक्रम स्थल सामुदायिक भवन प्रांगण  में आ धमके और देखते ही देखते नारा लगाते हाल के भीतर घुस कर लोगों को अपना मांग पत्र और ज्ञापन देने लगे इनके साथ सैकड़ों ग्रामीण महिलायें और पुरुष भी रहे, युवक कांग्रेस के इस रैली से सब हतप्रभ रह गए वहीँ जिले के कलेक्टर और अन्य अधिकारी संज्ञा विहीन जैसे बैठे रह गए, बाद में जिले के कलेक्टर माल सिंह युवक कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक एराश खान के कान में कुछ कहे और रैली वापस बाहर आ गई, वहीँ बाहर आकर प्रदेश में कथित विकास का पुतला भी दहन किये |

Congress opposes development festival

इस मामले में एराश खान का कहना है कि अज जो विकास पर्व उमरिया में मनाया जा रहा है उसका हमने आज विरोध किया, हमारा मुख्य मुद्दा यह है कि पूरे प्रदेश में हर दिन महिलाओं और बच्चियों के साथ 13 बलात्कार हो रहे हैं अगर उसे विकास मानते हैं तो हम उसको बलात्कारी विकास मानते हैं, भाजपा की घिनौनी सरकार ने हर साल 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन ये हर साल 2 लाख रोजगार देने भी असमर्थ रहे हैं, काड़ें की मैं बात करूं जिसे बाबा रामदेव कहा जाता है, बात करे थे 2013 में कि अगर देश में मोदी सरकार आती है तो पेट्रोल के दाम 35 रुपये लीटर हो जायेंगे लेकिन आज पेट्रोल के दाम आसमान में पहुँच गया है, भ्रष्टाचार और मंहगाई को लेकर बढ़ी है वहीँ उमरिया में ग्राम टिकुरा पठारी है जहाँ कुछ साल पहले सौर्य ऊर्जा के माध्यम से पानी की व्यवस्था करी गई थी लेकिन अब कुछ साल से सब बंद है हमारी शिवराज सिंह से, विधायक से, कलेक्टर से अपील है कि वहां पानी की व्यवस्था कराई जाय वहीँ जिले में सांस और चिनाकी ऐसे गाँव हैं जहां देश आजाद होने से लेकर आज तक बिजली नहीं पहुंची है और ये विकास की बात करते हैं हम इस विकास पर्व का विरोध करते हैं |

वहीँ ग्राम टिकुरा पठारी से आई गिरजा बाई और सोमता बाई के साथ अन्य महिलाओं ने बताया कि हमारे गाँव में बिजली, पानी दोनों की समस्या है 5 किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं साथ ही समय पर खाद्यान भी नहीं मिलता है जिसके चलते हम लोगों की हालत खराब है |

यवक कांग्रेस के सारे प्रदर्शन के बाद आये एस डी एम ऋषि पवार को युवक कांग्रेस ने ज्ञापन दिया और अपनी तथा ग्रामीणों की समस्या को बताया, इस पर ऋषि पवार बताये कि एम पी यूथ कांग्रेस द्वारा ग्राम टिकुरा पठारी में कुछ समस्याओं के साथ पानी की समस्या बताया गया है और साथ ही शहर में ठेला लगाने की बात कही गई है, यह ज्ञापन मेरे द्वारा लिया गया है, इसका जो भी तार्किक समाधान होगा करने का प्रयास किया जाएगा |

गौरतलब है कि आज का जो नजारा दिखा उससे ऐसा लगता है कि प्रदेश सरकार से अधिकारियों का भी मोह भंग नजर आ रहा है, हालाँकि हाल में बैठे भाजपा नेताओं को बुरा लगा लेकिन चुप बैठने के सिवाय कुछ कर भी नहीं सकते थे क्योंकि जिले के कलेक्टर एवं अन्य अधिकारीयों के सामने सब कुछ हो रहा था और वो खुद चुप थे |