लखनऊ। देश भर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी राज्य बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब UP BEd 2021 परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है। यूनिवर्सिटी ने 17 अप्रैल को नोटिस जारी कर परीक्षा स्थगित करने की सूचना दी है, जिसमें यूनिवर्सिटी ने कहा है कि प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया गया है।
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा संचालक बोर्ड की ऑनलाइन बैठक गत 13 अप्रैल को आयोजित की गई थी। बैठक में राज्य में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों पर विचार किया गया और यह निर्णय लिया गया कि मई में होने जा रही प्रवेश परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि UP BEd 2021 प्रवेश परीक्षा 19 मई 2021 को आयोजित की जानी थी, जिसे अब अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा के संबंध में कोई भी अन्य जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर ही विजिट करें। हालांकि, प्रदेश में UPSC NDA 2021 परीक्षा 18 अप्रैल को ही आयोजित की गई।