DAVV में बैकलाग पदों पर भर्ती शुरू,, आवेदन की अंतिम तारीख 20 अगस्त

DAVV में बैकलाग पदों पर भर्ती शुरू,, आवेदन की अंतिम तारीख 20 अगस्त

इंदौर
 देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने एक बार फिर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। 12 साल बाद पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए है।विश्वविद्यालय प्रशासन ने 47 बैकलाग पदों पर भर्तियों को लेकर अधिसूचना निकाली है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 20 अगस्त तक का समय दिया है। अधिकारियों के मुताबिक पूर्व में आवेदन करने वालों को नहीं लगेगी फीस तक्षशिला परिसर के तीस विभागों में 200 से ज्यादा नियमित, सेल्फ फाइनेंस और बैकलाग शिक्षकों के पद खाली है।

नैक के पिछले दो दौरे में पीयर टीम शिक्षकों की कमी को बड़ी कमजोरी बताया था। 2009 में आखिर बार विश्वविद्यालय ने भर्तियां की थी। तब तत्कालीन कुलपति डॉ.अजीत सिंह सेहरावत थे। फिर विश्वविद्यालय ने पदों को भरने के लिए पांच से छह मर्तबा प्रयास किए। मगर विवादों के चलते प्रक्रिया को बीच में रोक दिया। 2019 में भी तत्कालीन कुलपति डा. नरेंद्र धाकड़ ने नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए थे, लेकिन राजभवन में शिकायत होने के बाद इंटरव्यू नहीं हो सके। उस दौरान नियम विरुद्ध भर्तियां करने का आरोप लगा था।

इस बीच 35 से ज्यादा शिक्षक रिटायर हो चुके है। यहां तक कोरोना की दूसरी लहर से आइएमएस के दो शिक्षकों की मृत्यु हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक सिर्फ बैकलॉग के 47 पदों के लिए ही भर्ती निकाली गई। ये सभी पद 100 पॉइंट रोस्टर के आधार पर भरे जाना है। भर्ती के लिए पुराने नियमों का पालन किया जाएगा, जिसमें पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 14 फीसद आरक्षण दिया जाएगा।