DCW ने पहाड़गंज में वेश्यावृत्ति रैकेट का किया भंडाफोड़, नाबालिग लड़कियों को बचाया
नई दिल्ली
दिल्ली महिला आयोग ने मंगलवार देर शाम राजधानी के पहाड़गंज में एक होटल में चल रहे वेश्यावृत्ति के रैकेट का भंडाफोड़ किया. दिल्ली महिला आयोग ने एक एनजीओ मिशन रेस्क्यू ऑपरेशन की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया और 4 लड़कियों को बचाया. महिला आयोग ने उनके एजेंट को भी गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाती मालीवाल और सदस्या किरण नेगी को एनजीओ मिशन रेस्क्यू ऑपरेशन से सूचना मिली कि सेंट्रल दिल्ली में एक एजेंट वेश्यावृत्ति के लिए लड़कियों की आपूर्ति कर रहा है.
दिल्ली महिला आयोग की एक टीम दिल्ली पुलिस के साथ बताए गए होटल पर पहुंची. होटल के कमरे से महिला आयोग ने 4 नाबालिग लड़कियों को बचा लिया. ये लड़कियां यहां पर ग्राहकों के साथ थीं.
रेस्क्यू की गई लड़कियों को शेल्टर होम भेज दिया गया है. उनको बुधवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा. लड़कियों के एजेंट साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एनजीओ मिशन रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा फर्जी ग्राहक बनकर भेजे गए लोगों द्वारा निशान लगाए गए नोट बरामद किए गए.
रेस्क्यू की गई लड़कियों में से दो लड़कियां नेपाल से हैं, एक असम से और एक बिहार से है. दिल्ली महिला आयोग द्वारा काउंसलिंग के दौरान उन्होंने बताया कि वे बहुत गरीब परिवारों से आती हैं और उनके परिवार में कमाने वाला कोई और नहीं है. लड़कियों ने बताया कि वे दिल्ली में हुई अपनी कमाई का उपयोग गांव में अपने परिवार के पालन पोषण के लिए करती हैं. उनको एक ग्राहक से 500 रुपये मिलते हैं. उनमे से आधे पैसे एजेंट ले लेता है.
स्वाती मालीवाल ने कहा कि देश में नाबालिग लड़कियों की, खासकर नेपाल से लगातार तस्करी हो रही है. राजधानी में अवैध देह व्यापार पर कोई रोक नहीं लग पा रही है. चिंता की बात यह है कि इसके लिए और अधिक संख्या में छोटी लड़कियों की तस्करी की जा रही है. हम खतरा मोल लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन करते हैं. मगर समस्या यह है कि जब तक पुलिस द्वारा इन अपराधों की ठीक तरह से जांच नहीं की जाती है, तब तक यह सुनिश्चित नहीं किया जा सकता कि अभी कितनी और लड़कियां इन तस्करों के चंगुल में हैं.