कांग्रेस कार्यकर्त्ता बोले- अब आएंगे अच्छे दिन, अगले PM होंगे हमारे राहुल गांधी

कांग्रेस कार्यकर्त्ता बोले- अब आएंगे अच्छे दिन, अगले PM होंगे हमारे राहुल गांधी

 
नई दिल्ली

पिछले लोकसभा चुनाव के बाद से एक के बाद एक मिल रही हार से निराश कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के लिए मंगलवार का दिन खुशखबरी वाला रहा। पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अच्छा प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर ढोल बजाए और जमकर थिरके। कई कार्यकर्त्ताओं ने मिठाई भी बांटी। कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने ‘सोनिया गांधी जिंदाबाद’, ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ और ‘देश का नेता कैसा हो-राहुल गांधी जैसा हो’ के नारे लगाए। कार्यकर्त्ताओं ने हाथ में 'अगला पीएम राहुल गांधी हमारा' के पोस्टर पकड़े हुए थे।

कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित एक कार्यकर्त्ता ने कहा कि यह कांग्रेस और देश के अच्छे दिनों की आहट है। आप देखेंगे कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी होगी। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय में 2014 के बाद इस तरह की खुशी दिख रही है। पार्टी के इस शानदार प्रदर्शन से पार्टी कार्यकर्त्ताओं में नया उत्साह आया है।