भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौके पर मौत

भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौके पर मौत
कटनी, मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. जहां कार और ट्रक के बीच भिड़ंत होने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में दो पुरुष, दो महिला और एक मासूम बच्चा भी शामिल है. घटना कटनी जबलपुर बाइपास की है. जहां एक कार एक ट्रक से जा भिड़ी. जानकारी के अनुसार ट्रक अनियंत्रित रूप से सामने आ रही थी और कार में सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में दो पुरुष, दो महिला और एक मासूम बच्चा भी शामिल है. घटना के बाद आस-पास के लोगों ने राहत कार्य शुरू किया. और दौड़कर कार में से मृतकों को निकालना शुरू किया. ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि ट्रक पर सवार किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. कार पर बैठे पांच लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालना शुरू कराया और ट्रक के ड्राइवर को पकड़ा. पुली घटना की जांच कर रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि गति तेज होने की वजह से हादसा हुआ है.