Deepika Padukone के लहंगे ही नहीं चूड़े और कलीरे से भी नहीं हटेगी नजर
बॉलिवुड को सबसे फेमस कपल्स में से एक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हुए 12 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन अब भी फैंस और उनके शुभचिंतक की नजरें इन खूबसूरत तस्वीरों से हटने का नाम नहीं ले रही हैं। हालांकि इस साल की much awaited शादी की अब तक सिर्फ 2 तस्वीरें ही जारी की गई हैं लेकिन ये तस्वीरें भी इंटरनेट पर तहलका मचा चुकी हैं। अब एक नजर डालते हैं दीपिका पादुकोण के ब्राइडल लुक पर...
दीपिका का ट्रडिशनल चूड़ा और कलीरा
दीपिका के सिंधी शादी वाले लुक की बात करें तो दीपिका ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था लेकिन लहंगे से ज्यादा दीपिका का शादी का दुपट्टा सुर्खियों में था क्योंकि उस पर सदा सौभाग्यवती भवः लिखा हुआ था। वहीं दीपिका के चूड़े और कलीरे ने भी हमारा ध्यान अपनी ओर खींचा। पंजाबी और सिंधी शादियों में दुल्हन के लिए चूड़ा और कलीरा पहनना जरूरी होता है और दीपिका पादुकोण ने भी एकदम ट्रडिशनल लाल और सुनहरे रंग का सिंपल चूड़ा पहन रखा था और गोल्डन कलर के उनके कलीरे पर बेहद खूबसूरत डिजाइन बनी हुई थी।
कस्टमाइज्ड था सोनम कपूर का कलीरा
वहीं दूसरी तरफ इसी साल मई महीने में शादी के बंधन में बंधी फैशनिस्ता सोनम कपूर ने भी पंजाबी स्टाइल में शादी की थी और वह भी ट्रडिशनल ब्राइड के रूप में बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं। सोनम कपूर का चूड़ा तो काफी हद तक दीपिका जैसा ही था क्योंकि उन्होंने भी सिंपल रेड कलर का चूड़ा पहन रखा था लेकिन सोनम के कलीरे, दीपिका से ज्यादा वर्क वाले और कस्टमाइज्ड थे। वैसे तो सोनम का कलीरा भी गोल्डन कलर का ही था लेकिन उसमें बेहद खूबसूरत मोर बने हुए थे।