पंच-होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A9 Pro

पंच-होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A9 Pro

 

साउथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने Galaxy A9 Pro लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को अभी साउथ कोरियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। फोन के डिजाइन की बात करें तो यह स्मार्टफोन काफी हद तक Galaxy A8s के जैसा है जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन इंफिनिटी-ओ-टचस्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है। Galaxy A9 Pro 6GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। स्मार्टफोन में ट्रिपल लेंस रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फ्रंट कैमरा इस डिवाइस में 24 मेगापिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 3,400mAh बैटरी मौजूद है।

Galaxy A9 Pro की कीमत
सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत कोरिया में 599,550 KRW यानी लगभग 37,800 रुपये है। यह स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक, ऐब्सॉल्यूट ब्लैक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। स्मार्टफोन 28 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध है। बाकी के मार्केट्स में A9 Pro की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

Galaxy A9 Pro के स्पेसिफिकेशंस
डिजाइन की बात करें तो Galaxy A9 Pro पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Galaxy A8s से मिलता जुलता है। A9 Pro में इंफिनिटी ओ डिस्प्ले मौजूद है। फ्रंट कैमरा इस डिवाइस में 24 मेगापिक्सल है जो डिवाइस के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद है। A9 Pro में ट्रिपल लेंस रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक पैनल के बीचो-बीच दिया गया है। वॉल्यूम और पावर बटन फ्रेम के दायीं तरफ दी गई हैं। कंपनी की ओर से स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन में डिस्प्ले का आस्पेक्ट रिशियो 19.5:9 है। रैम इस डिवाइस में 6GB है। बैटरी इस डिवाइस में 3,400mAh है। इंटरनल स्टोरेज इस डिवाइस में 128GB है।