amjad khan
शाजापुर। रबी फसल गिरदावरी, राजस्व लोक अदालत, राजस्व पुस्तिका 6(4) के तहत प्रकरण बनाने, राहत राशि का वितरण, सीएम हेल्पलाईन, आर.सी.एम.एस. में न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण के कार्य में जिले के पिछडऩे पर कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने राजस्व अधिकारियों विशेषकर तहसीलदारों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिन में प्रगति हासिल करने के निर्देश दिए।

संतोषजनक प्रगति हासिल नहीं होने पर राजस्व अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन तत्परता से करें। बैठक में कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदर्शित होने वाली झांकियों में गुणवत्ता रखें। बैठक में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की प्रगति की भी कलेक्टर ने समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के वचन पत्र का अध्ययन कर लें और विभागीय निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करें। महाविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित श्री तिवारी ने अवगत कराया कि जिला मुख्यालय पर 04-05 फरवरी को जिला रोजगार अवसर मेले का आयोजन किया जाना है। इसी तरह शुजालपुर महाविद्यालय के प्रतिनिधि ने बताया कि 08 फरवरी को शुजालपुर में भी रोजगार अवसर मेले का आयोजन होगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नवीत धुर्वे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कलावती ब्यारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।