रूबेला-मीजल्स टीकाकरण अभियान में कोई बच्चा छूटने न पाऐं - कलेक्टर

रूबेला-मीजल्स टीकाकरण अभियान में कोई बच्चा छूटने न पाऐं - कलेक्टर

रूबेला-मीजल्स टीकाकरण अभियान में कोई बच्चा छूटने न पाऐं - कलेक्टर

अधिकारियों को मीजल्स एवं रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम को सार्थक बनाने दिलाई शपथ

do-not-miss-a-child-in-the-rubella-measles-immunization-campaign-collector Syed Sikandar Ali मण्डला - कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया ने मीजल्स एवं रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि इस टीकाकरण अभियान के तहत हर बच्चे तक पहुंच बनाना है। 9 से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को इस अभियान के तहत चिन्हित किया जाना है। टीकाकरण अभियान में कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। श्री जटिया ने अपने संबोधन में शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्यशाला में आए प्रिसिंपल एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। शासन तथा प्रशासन के अलावा समाज के लिए भी हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है जिसे हमें गम्भीरता से निभाना होगा। कलेक्टर ने अभियान के तहत विभागीय समन्वय को महत्वपूर्ण बताया। श्री जटिया ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत आयोजित होने वाले सभी प्रशिक्षणों में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के निचले स्तर पर टीकाकरण के लिए बच्चों के चिन्हांकन में पूरी गम्भीरता एवं सतर्कता बरतेंगे। आवश्यक होने पर आंगनवाड़ी के माध्यम से भी हर बच्चे तक पहुंच बनाने का प्रयास करेंगे। कार्यशाला के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को मीजल्स एवं रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम को सार्थक बनाने शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ के साथ-साथ इस अभियान से हर बच्चे को जोड़कर लाभ पहुंचाने का संकल्प भी दिलाया। कार्यशाला में कलेक्टर श्री जटिया ने मीजल्स-रूबेला के संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर भी किया। कार्यशाला में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विजय तेकाम तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के महत्वपूर्णं अधिकारी उपस्थित थे।