DTC की AC बसों में भी लागू हुआ स्टूडेंट पास
नई दिल्ली
स्टूडेंट पास अब एसी बसों में भी लागू हो गया है। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार ने स्टूडेंट्स से किया गया वादा पूरा कर दिया है और अब स्टूडेंट अपने बस पास से एसी बसों में भी सफर कर सकेंगे। इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और यह योजना लागू हो गई है। दिल्ली कैबिनेट ने पिछले महीने स्टूडेंट पास को एसी बसों में लागू किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और अब इस बारे में डीटीसी ने सर्कुलर जारी कर दिया है।
डीटीसी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि हर साल 8.5 लाख स्टूडेंट पास बनाए जाते हैं। एक साल में डीटीसी के करीब 25 लाख पास बनाए जाते हैं, जिनमें 9 लाख जनरल पास और 8.5 लाख स्टूडेंट पास होते हैं। अभी जिन स्टूडेंट्स ने पास बनवा रखे हैं, वे बस पास एसी बसों में भी लागू हो गए हैं। जो नया पास बनवाएंगे, उनके लिए एसी व नॉन एसी बसों के लिए एक ही पास होगा।
स्टूडेंट पास 100 रुपये में बनता है और एक कैटिगरी 150 रुपये के पास की है। 100 रुपये में स्टूडेंट पास बनता है और एसी बसों के लिए जनरल पास 1000 रुपये का बनता है। जानकारी के मुताबिक अभी तक सरकार की ओर से डीटीसी को बस पास के लिए 25 पर्सेंट सब्सिडी दी जाती है। स्टूडेंट्स पास के एसी बसों में लागू किए जाने की योजना के बाद सरकार डीटीसी को कितनी सब्सिडी देगी, इसके बारे में जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है। एसी बसों में पास लागू होने के बाद पास धारकों की संख्या भी बढ़नी तय है। सरकार नई बसों को भी ला रही है और माना जा रहा है कि स्टूडेंट्स पास की संख्या बढ़ेगी।
कुछ समय पहले डीटीसी बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए रियायती बस पास फसिलटी का दायरा बढ़ाने का भी फैसला किया करते हुए तय किया था कि दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स को रियायती बस पास का फायदा मिलेगा। एमसीडी स्कूलों के स्टूडेंड्स को भी इस स्कीम का फायदा होगा।
इसके अलावा डीयू और दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स भी इस स्कीम के दायरे में आएंगे। दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (फ्री एंड कंसेसनल पासेज) रेगुलेशंस 1985 के मुताबिक स्टूडेंट्स के लिए यह स्कीम लागू होगी। 2002 के बाद के इंस्टिट्यूशन और सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थानों के स्टूडेंट्स भी अब इस स्कीम के दायरे में आएंगे।