ग्वालियर, शहर में यातायात के नियमों को तोड़कर भागने वालों पर पुलिस फंदा कसने की तैयारी कर रही है। अब ई-चालान की व्यवस्था फिर से शुरू होने वाली है। ट्रैफिक पुलिस ई-चालान की कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है बस इंतजार है तो पुलिस को मिलने वाले डिजिटल कैमरों का। जल्द ही कैमरे आने वाले हैं और इस महीने के आखिर तक ई-चालान शुरू हो जाएंगे। जिसके बाद नियम तोड़कर भागने वालों से भी ई-चालान के जरिए ट्रैफिक पुलिस चालान वसूल करेगी।
23 से 29 अप्रैल के बीच हुए यातायात सप्ताह के दौरान ग्वालियर एसपी डॉ. आशीष ने घोषणा की थी कि शहर में ट्रैफिक की चाल सुधारने और ज्यादा से ज्यादा नियमों का पालन कराने के लिए ई-चालान की कार्रवाई जल्द शुरू होने वाली है। जिसके बाद नियम तोड़ने वाले पुलिस की पकड़ से बचकर नहीं निकल पाएंगे। इसके लिए शहर में 125 प्वाइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के अलावा ट्रैफिक पुलिस को डिजिटल कैमरे दिए जाएंगे। ई-चालान के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है।
शहर में 125 प्वाइंट पर करीब 600 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस ई-चालान के लिए इनका उपयोग करेगी। जिन चौराहों और मार्ग पर कैमरे हैं वहां नियम तोड़कर भागने वालों को सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम से फुटेज निकालने के बाद ई-चालान की कॉपी। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के एड्रेस पर भेजी जाएगी। जबकि ऐसे स्थान जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं वहां के लिए ट्रैफिक पुलिस को डिजिटल कैमरे दिए जाएंगे। यह कैमरे मई 2018 के आखिर तक आ जाएंगे। जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।