रैली में बोले PM, हद में रहें कांग्रेस नेता, ये मोदी है, लेने के देने पड़ जाएंगे!
चित्रदुर्ग/रायचूर/हुबली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए रविवार को इसे एक 'डील पार्टी' बताया. साथ ही, उन्होंने कहा कि इसे पूरे देश से उखाड़ फेंका जा रहा है और इसे अब कोई भी नहीं बचा सकता.
कर्नाटक के चित्रदुर्ग, रायचूर, जमखांडी और हुबली में लगातार चार चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह समाज को विभाजित करने की साजिश के तहत इतिहास से छेड़छाड़ कर रही है.
येदियुरप्पा पर सवाल उठाने से बिफरे पीएम मोदी
BJP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए मोदी ने उसे नेशनल हेराल्ड मामले की याद दिलाई, जिसमें मां-बेटे (सोनिया गांधी और राहुल) घोटाला के आरोपों का सामना कर रहे हैं और जमानत पर हैं. उन्होंने कहा, 'ऐसी पार्टी जिसके प्रमुख जमानत पर हैं, क्या वह हमसे सवाल पूछ रही है.' उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा ने अदालतों का सामना किया है. पीएम ने कहा, 'कांग्रेस के नेता कान खोलकर सुन लीजिए, अगर सीमाओं को पार करोगे तो ये मोदी है लेने के देने पड़ जाएंगे.'
कांग्रेस पर पीएम का पलटवार
चित्रदुर्ग की रैली में मोदी ने वोट बैंक की राजनीति की खातिर 'सुल्तानों की जयंतियां' मनाने को लेकर कांग्रेस की आलोचना की. मोदी का इशारा संभवत: 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की याद में हर साल 10 नवंबर को 'टीपू जयंती' मनाने के राज्य की सिद्धरमैया सरकार के फैसले की ओर था. मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचारियों को बचाने, बांटो और राज करो की नीति अपनाने, झूठे वादे करने और मोदी को गाली देने के सिवा कोई एजेंडा नहीं होने के आरोप लगाए.
कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनने का दावा
महाराष्ट्र और त्रिपुरा सहित कांग्रेस की चुनावी हार को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि देश के हर कोने से कांग्रेस जा चुकी है. उन्होंने भीड़ से पूछा, '...और कर्नाटक में?' इसके जवाब में भीड़ ने कहा कि इस दक्षिणी राज्य से भी कांग्रेस का सफाया हो जाएगा. मोदी ने कहा, 'अब वे नहीं बच सकते. कांग्रेस को अब कोई नहीं बचा सकता. 70 वर्षों से उन्होंने लोगों को गुमराह किया है और बेवकूफ बनाया है.' राज्य में 12 मई को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 15 मई को होगी.
चित्रदुर्ग में अपनी रैली में मोदी ने एक मंत्री का नाम लिए बगैर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा, 'कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसके पास न तो दिल है न ही वह दलित समर्थक है. वह एक डील पार्टी है.' रायचूर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नया मंत्र झूठ फैलाना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलितों को गुमराह कर रही है और झूठ फैला रही है.
सोनिया-राहुल पर मोदी का वार
मोदी ने जमखांडी में कहा कि गांव में पले बढ़े एक गरीब मां के बेटे रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बने एक साल होने को है. लेकिन मैडम सोनिया जी को उनसे शिष्टाचार मुलाकात करने के लिए वक्त नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति दलित हो सकते हैं लेकिन उनका पद एक संस्था है और 70 साल तक देश पर शासन करने वाली कांग्रेस के पास इतना विवेक नहीं है (कि उनसे मुलाकात करें).
मोदी ने कांग्रेस पर कर्नाटक को धर्म, भाषा और संप्रदाय के आधार पर बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा, 'हम कर्नाटक को बंटने नहीं देंगे. वह संभवत: वीरशैव और वीरशैव लिंगायत को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाने का जिक्र कर रहे थे. दरअसल, इन समुदायों को BJP का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है.
सिद्धारमैया पर भी बरसे मोदी
मोदी ने दो जगहों से चुनाव लड़ने को लेकर सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि वह चामुंडेश्वरी सीट से भाग गए हैं ताकि वह बच जाएं और यहां बादामी आ जाएं. उन्होंने भीड़ से कहा कि वे यहां से भी उन्हें विदा करें. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव कांग्रेस के बुरे कर्मों और लोगों की आकांक्षाओं के बीच एक मुकाबला है.
उन्होंने कहा कि एक ओर जहां BJP का मंत्र 'सबका साथ सबका विकास' है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस एक परिवार के लिए ही सबकुछ करने में यकीन रखती है. टीपू जयंती को लेकर कांग्रेस पर चित्रदुर्ग में हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस के चरित्र को देखिए ...उन लोगों की जयंती मनाए जाने की जरूरत है जिनसे हम पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरणा लेते हैं. लेकिन वे लोग उनकी जयंती मनाने के बारे में नहीं सोच सकते हैं.
कर्नाटक चुनाव में 'टीप सुल्तान'
उन्होंने कहा कि वीरा मादकरी और ओनेक ओबावा को भूला दिया गया लेकिन वोट बैंक की राजनीति की खातिर वे लोग सुल्तानों की जयंतियां मना रहे हैं. दलित महिला ओनेक ओबावा चित्रदुर्ग के अंतिम शासक मदकरी नायक की सेना के एक सैनिक की पत्नी थीं. कहा जाता है कि उन्होंने अकेले ही 1779 में टीपू सुल्तान के पिता हैदर अली की सेना के कई सैनिकों को मार गिराया. हालांकि, हैदर के सैनिकों ने उनकी हत्या कर दी.
मोदी ने कहा कि टीपू जयंती मना कर कांग्रेस ने कर्नाटक और चित्रदुर्ग के लोगों का अपमान किया है. उसने चित्रदुर्ग के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है. हुबली में मोदी ने कहा कि BJP के पास देश और कर्नाटक के लिए सपना है. उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि उसका क्या सपना है? उनके लिए दुनिया परिवार से शुरू होती है और परिवार के साथ खत्म हो जाती है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की दुनिया वंशवाद और भ्रष्टाचार में है. हमारा लक्ष्य देश को इससे निजात दिलाना है.'