मध्य प्रदेश में धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी

भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार को मौसम साफ है और तेज धूप होने से गर्मी का असर बना हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की है. राज्य में सोमवार की सुबह गर्म रही और धूप की चुभन ने बेचैन कर दिया. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ी, वहीं तेज हवाएं भी चली. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान से मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही द्रोणिका (ट्रफ) के चलते राज्य के मौसम में बदलाव आया है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और तेज धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की है. राज्य के मौसम में बदलाव जारी है. सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24, ग्वालियर का 23.9 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 41.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 43.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 42़5 डिग्री सेल्सियस रहा.