ईलैया राजा टी उपसचिव बन सीएम कार्यालय पहुंचे  

ईलैया राजा टी उपसचिव बन सीएम कार्यालय पहुंचे  
भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के स्थापना में बदलाव किया है। शनिवार जारी आदेश के बाद पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक रहे वर्ष 2009 बेच के आईएएस अधिकारी इलैयाराजा टी को मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव बनाकर भेजा गया। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री कार्यालय में अवर सचिव रहे अशोक कुमार वर्मा को प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग कारपोरेशन नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि मध्य प्रदेश वेयरहाउस कॉरपोरेशन का दायित्व अशोक कुमार वर्मा के संभालने के बाद वर्ष 1992 की अधिकारी व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की प्रमुख सचिव नीलम शमी राव मध्य प्रदेश वेयरहाउस इन कॉरपोरेशन भोपाल के दायित्व से मुक्त हो जाएंगी।