EVM को लेकर बवाल जारी, कांग्रेस के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमाया डेरा

EVM को लेकर बवाल जारी, कांग्रेस के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमाया डेरा

भोपाल 
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम की हेर-फेर को लेकर चल रहे आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा जमा दिया है. एक ओर जहां कांग्रेस प्रशासन और बीजेपी की मिली भगत की आशंका जता रही है तो अब भोपाल में बीजेपी नेताओं ने भी डेरा जमा लिया है. कांग्रेस ईवीएम में गड़बड़ी पर सवाल खड़े कर रही है तो बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस हार के डर से हल्ला कर रही है.

दरअसल, कांग्रेस के हंगामें के बाद भोपाल में नया मेटल डिटेक्टर भी स्ट्रांग रुम के बाहर लगाया जा सके ताकि किसी तरीके का सवाल प्रत्याशी न उठा सकें. वहीं इससे पहले ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने स्ट्रांग रूम पहुंचना शुरू कर दिया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और भोजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश पचौरी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की.

हालांकि मतदान के बाद ईवीएम पर लगातार खड़े होते संदेह के सवालों के बीच आखिरकार चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने भी भोपाल में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के बाद कांताराव ने कहा कि चुनाव आयोग के 100 फीसदी नियमों का पालन ईवीएम की सुरक्षा में किया जा रहा है.

कांताराव ने कहा कि स्ट्रांग रूम पूरी तरह से सुरक्षित है. तीन स्तर पर ईवीएम की सुरक्षा की जा रही है. कोई भी निरीक्षण करने को जा रहा है तो उसका मोबाइल बाहर रखवाकर रजिस्टर में एंट्री की जा रही है. वहीं सागर, खरगौन, सतना और अब खंडवा के पंधाना में ईवीएम लेट पहुंचने पर कांताराव ने कहा कि जांच रिपोर्ट मंगवाई गई है. उसके बाद कोई कार्रवाई की जाएगी.