EVM गड़बड़ी मामले में सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

EVM गड़बड़ी मामले में सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

जबलपुर
कांग्रेस द्वारा EVM जमा करने में गड़बड़ी और लेटलतीफी के मामले पर लगाई गई याचिका पर देर रात जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हुई। चीफ जस्टिस एसके सेठ और जस्टिस विजय शुक्ला की खंडपीठ ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा है। कांग्रेस ने याचिका में ईवीएम में हुई अनियमितताओं की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है।

दरअसल, कांग्रेस प्रदेश कमेटी के महासचिव नरेश सराफ ने लगातार हो रही ईवीएम में अनियमितताओं को लेकर जबलपुर हाई कोर्ट में यह याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया है कि सागर के खुरई में मतदान के 48 घंटे बाद तथा खंडवा में 3 दिन बाद ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम तक पहुंची। भोपाल में 2 घंटे लाइट गायब रही, जब वहां के सीसीटीवी फुटेज निकाले गए तो उनमें कुछ भी नहीं दिखा। सतना में स्ट्रांग रूम का दरवाजा पीछे से खुला रहा जिसमें बॉक्स लेकर घुसते लोग देखे गए।

कांग्रेस ने इन सभी मामलों की जांच की मांग करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से चुनाव प्रक्रिया से अलग करने की मांग की थी।जिस पर गुरुवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई की। कोर्ट ने  कांग्रेस और चुनाव आयोग के अधिकारी का पक्ष सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता शशांक शेखर ने कोर्ट से मांग की कि हाईकोर्ट अपनी निगरानी में एसआईटी गठित करे और जांच कर दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएं।