EVM, स्ट्रांग रूम और कैबिनेट बैठक, चुनाव परिणाम से पहले सियासी उठापटक जारी
भोपाल
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद EVM पर मचा बवाल रुकने का ही नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस ने सबसे पहले मामले में बीजेपी पर निशाना बनाना शुरू किया. उसके बाद कांग्रेस नेता सिंधिया की अपील पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन तेज किया.
भोपाल सहित कई जिलों में स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डेरा डाल दिया. हालांकि इसके विरोध में बीजेपी नेताओं ने भी वहीं डेरा डाल दिया. इसके बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं का भी स्ट्रांग रूम तक पहुंचना शुरू हो गया था. उधर शिवराज सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक बुलाए जाने से सियासत और गरमा गई है.