कमलनाथ के बयान पर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी- निर्मला सीतारमण और सुषमा स्वराज सजावटी मंत्री!

कमलनाथ के बयान पर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी- निर्मला सीतारमण और सुषमा स्वराज सजावटी मंत्री!

भोपाल
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के सजावटी व कोटे वाली महिलाओं वाले बयान पर विवाद बढ़ गया है. इस मुद्दे पर आजतक के शो 'दंगल' में जब कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कैबिनेट मंत्री निर्मला सीतारमण और सुषमा स्वराज को मोदी सरकार में सजावटी मंत्री करार दिया.

गौरतलब है कि कांग्रेस की तरफ से कम महिला प्रत्‍याशियों को टिकट देने के बारे में जब कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने उन सभी महिला प्रत्‍याशियों को टिकट दिया है जो चुनाव जीत सकती हैं. केवल कोटा और सजावट के लिए हमने इस रास्‍ते को नहीं चुना. कमलनाथ के इस बयान से बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया है. पार्टी ने इसे कांग्रेस की महिलाओं के प्रति खराब सोच का उदाहरण बताया है.

इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान आजतक के शो 'दंगल' में जब कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने  कहा कि बीजेपी तो ऐसी पार्टी है जिसने रक्षामंत्री और विदेश मंत्री तक को सजावटी बनाकर रख दिया है. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी महिला विरोधी पार्टी है और कठुआ से लेकर उन्नाव तक ऐसे तमाम उदाहरण हैं, जब ये बात साबित हुई है.

प्रियंका के इस बयान पर शो में मौजूद बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कड़ी आपत्ति जताई. सुधांशु ने कहा कि ये निर्मला सीतारमण और सुषमा स्वराज की अवमानना है. सुषमा जी तो एमपी से ही आती हैं. लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन भी एमपी से हैं. सुधांशु ने कहा कि जिन लोगों ने खुद पीएम को 10 साल सजावटी बनाकर रखा उनकी मानसिकता ऐसी ही होगी. क्या ये हकीकत नहीं है कि आज कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी में 50 फीसदी महिलाएं हैं. पहले ऐसा हुआ क्या?

सुधांशु ने कहा कि जब इंदिरा जी को पीएम बनाया गया था तब वे गूंगी गुड़िया थीं, बाद में जाकर वो ताकतवर बनीं. जब सोनिया जी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया तब वे कितनी मजबूत थीं? वो ताजपोशी भी सजावटी थी. कांग्रेस की यही मानसिकता है जो बार-बार उसके नेताओं के बयान में भी झलकती है.

सुधांशु की आपत्ति पर प्रियंका ने कहा कि मेरी बात का गलत मतलब निकाला जा रहा है. मैंने कहा है कि सुषमा जी और निर्मला जी सक्षम और काबिल हैं लेकिन उनकी काबिलियत का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा क्योंकि उन्हें अधिकार ही नहीं दिए गए, उनका मंत्रालय कोई और चला रहा है. सुधांशु जी पीएम मनमोहन सिंह को सजावटी बनाए रखने का आरोप सोनिया जी पर लगा रहे हैं जो कि खुद एक महिला हैं.