Facebook का नया Lasso ऐप tik-tok को देगा कड़ी टक्कर

Facebook का नया Lasso ऐप tik-tok को देगा कड़ी टक्कर

हाल ही में म्यूजिकली ऐप का लेटेस्ट वर्जन टिक-टॉक जारी किया गया है।हालांकि नाम बदलने के बाद भी इसकी पॉप्युलैरिटी में कोई कमी नहीं आई। टिक-टॉक न सिर्फ विदेशों में फेमस है बल्कि भारत में भी खासा मशहूर है। आप अक्सर देखते होंगे कि लोग म्यूजिक के साथ एडिट कर अपनी छोटी चोटी यानि शॉर्ट वीडियोज को शेयर करते रहते हैं।

टिक-टॉक पर आप बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को वीडियो बनाते देख पाएंगे लेकिन अब फेसबुक भी अपने यूजर्स के लिए शॉर्ट वीडियोज बनाने की सुविधा पेश करने जा रहा है। जी हां, फेसबुक यूजर्स के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि अब फेसबुक टिक-टॉक को टक्कर देने वाला है।

फेसबुक कंपनी ने शुक्रवार को अपनी लासो (lasso) ऐप को लॉन्च किया है। ये ऐप फेमस ऐप टिक-टॉक को कड़ी टक्कर देने वाली है। लासो ऐप के ज़रिए यूजर्स शॉर्ट वीडियो बना सकेंगे और साथ ही कई फिल्टर्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। वीडियो बनाने के बाद यूजर्स अपनी शॉर्ट वीडियो को फेसबुक स्टोरीज पर शेयर कर सकेंगे। फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर एंडी हुआंग ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा है कि फेसबुक का नया लघु प्रारूप वीडियो ऐप लासो अब अमेरिका में उपलब्ध है।
कंपनी के एक प्रतिनिधि ने ईमेल में दिए बयान में कहा है कि 'लासो शॉर्ट फॉर्म, मनोरंजक वीडियो - कॉमेडी से लेकर फिटनेस के लिए एक शानदार ऐप है। इस ऐप का फायदा iOS और एंड्रॉयड (Android) यूज़र्स ले सकेंगे। लासो के ज़रिए यूजर्स से फीडबैक भी लिया जाएगा और साथ ही लासो ऐप पर सभी प्रोफाइल व वीडियो सार्वजनिक होंगे।

टेक्सट और संगीत का कर सकेंगे इस्तेमाल
लासो में वीडियो एडिंटिग टूल की मदद से इस ऐप में यूजर्स अपनी वीडियो में टेक्सट और म्यूजिक दोनों ही लगा सकेंगे। हालांकि दिग्गज कंपनी फेसबुक ने इस ऐप को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। फिलहाल ये ऐप सिर्फ अमेरिका में ही उपलब्ध होगी, भारत को लेकर अभी कोई भी घोषणा नहीं की गई है।

आपको बता दें कि फेसबुक ने ये कदम एक खास मकसद से उठाया है क्योंकि डेटा लीक मामले के बाद फेसबुक की पॉप्युलैरिटी में काफी कमी आई है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो अमेरिका में फेसबुक के यूज़र्स में 20 प्रतिशत की कमी आई है। यूजर्स में कमी आने का कारण ये भी है लोग इन दिनों दूसरी नेटवर्किंग साइट्स जैसे स्नैपचैट्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब का इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि लासो ऐप अपने फेसबुक यूजर्स को लुभाने में काफी मदद करेगी।