पूर्व सीएम बाबूलाल गौर को कमलनाथ का कांग्रेस में शामिल होने का आफर

पूर्व सीएम बाबूलाल गौर को कमलनाथ का कांग्रेस में शामिल होने का आफर
भोपाल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक घमासान दिलचस्प होता जा रहा है. एक ओर जहां शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह ने कांग्रेस ज्वाइन किया है, वहीं खबर यह भी है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने फोन पर कांग्रेस ज्वाइन करने का निमंत्रण दिया. हालांकि बाबूलाल गौर ने इसे अस्वीकार कर दिया. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर गोविन्दपुरा सीट से दस बार से लगातार विधायक हैं. इस बार भी वे मैदान में उतर चुके हैं और टिकट की मांग कर रहे हैं. खास बात यह है कि उनकी बहू कृष्णा गौर भी उसी सीट से भी टाल ठोंक रही हैं. वहीं खबर यह भी थी कि इस सीट से बीजेपी इस बार बाबूलाल गौर को टिकट देने के मूड में नहीं थी. इसी को लेकर गोविन्दपूरा सीट पर बवाल मचा हुआ है. वहीं बाबूलाल गौर की बहू और पूर्व महापौर कृष्णा गौर ने बयान दिया है, 'उन्हें पार्टी और संगठन पर है पूरा भरोसा है और टिकट मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं, टिकट नही मिलता तो ये भविष्य की बात है और वो वर्तमान में जीती हैं.' पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहते हैं. वे आए दिन शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते रहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने यह तक कह दिया कि 2013 जैसी मोदी लहर अब इन चुनावों में नहीं रही.