Gmail में आए तीन नए फीचर, बेहतर हुआ ईमेल भेजने और रिसीव करने का तरीका
Google अपने प्रॉडक्टस पर काफी ध्यान देता है और यूजर्स के एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास करता रहता है। हाल ही में खबर आई थी कि गूगल अपने Gmail के इनबॉक्स में के लिए बंडल रिमाइंडर और पिन्नड आइटम जैसे फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है और जल्द ही इसे रोल आउट भी कर दिया जाएगा। हालांकि इनबॉक्स में इन फीचर्स को आने में अभी थोड़ा वक्त है, लेकिन इसी बीच गूगल ने अपने Gmail में तीन नए फीचर्स को ऐड कर दिया है और यूजर्स अब इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। गूगल के इन तीन नए फीचर्स से एंड यूजर्स को काफी फायदा मिलने वाला है। आइए जानते हैं कि जीमेल में आए ये फीचर्स क्या हैं और ये कैसे काम करते हैं।
अनडू/रीडू
जीमेल में इस फीचर के आने से यूजर्स को काफी सहूलियत होने वाली है। Undo फीचर की मदद से आप गलती से डिलीट हुए कॉन्टेंट को फिर से रीस्टोर कर सकते है। Undo फीचर के साथ ही यूजर्स को अक्सर Redo फीचर की भी जरूरत पड़ती थी। जीमेल में मेसेज कंपोज करते वक्त पहले केवल Undo का ऑप्शन मिलता, लेकिन गूगल ने जीमेल में मेसेज को Redo करने का भी विकल्प उपलब्ध करा दिया है।
स्ट्राइकथ्रू
स्ट्राइकथ्रू यूजर्स को विजुअल क्यू के जरिए एडिट सजेशन देता था। गूगल का मानना है कि इस फीचर के कारण यूजर्स को ईमेल टाइप करने में दिक्कत आती थी। यह परेशानी उस वक्त ज्यादा बढ़ जाती थी जब यूजर भाषा में बदलाव को विजुअली इंडिकेट करना चाहते थे।
डाउनलोड ऐज डॉट ईएमएल
यह फॉर्मैट अन्य ईमेल क्लाइंट के द्वारा रेकग्नाइज़ किया जा सकता है। इसकी मदद से अब यूजर्स जीमेल कॉन्टेंट के साथ ही इन क्लाइंट्स के अटैचमेंट्स को भी देख सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स इस फंक्शन की मदद से डाउनलोडेड मेसेज को अपने ईमेल में अटैचमेंट के तौर पर ऐड भी कर सकेंगे।
ऐसे करें शुरुआत
* नया कंपोज फॉर्मैटिंग
नए कंपोज फॉर्मैटिंग के लिए जीमेल के कंपोज विंडो में जाकर फॉर्मैटिंग मेन्यु पर क्लिक करें। यहां आपको रीडू/अनडू के ऑप्शन के साथ ही स्ट्राइकथ्रू का ऑप्शन दिखेगा।
* नया डाउनलोड फॉर्मैट
नए डाउनलोड फॉर्मैट के लिए आपको रिसीव किए गए मेसेज में जाकर दाईं तरफ दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना है। इन डॉट्स पर क्लिक करने के साथ ही आपके सामने ड्रॉपडाउन मेन्यु ओपन हो जाएगा। इसी मेन्यु में सबसे नीचे आपको डाउनलोड मेसेज का ऑप्शन मिलेगा।
गूगल ने जीमेल के इन नए फीचर्स के जरिए यूजर्स के ईमेल भेजने और रिसीव करने के एक्सपीरियंस को बेहतर व आसान करने की कोशिश की है। गूगल का मानना है कि ये फीचर यूजर्स को पसंद आएंगे और अगर इनमें कोई कमी है, तो इसे सुधारा भी जाएगा।