कूल विंटर में स्कार्फ से ऐसे पाएं हॉट और स्टाइलिश लुक
सर्दियां आते ही अगर आपको ऐसा लगता है कि स्वेटर और वुलन्स के पीछे आपका फैशन छिप जाएगा तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। सर्दियों में आप आउटफिट्स के रंगों के साथ लेयरिंग में कई एक्सपेरिमेंट्स कर सकते हैं। अगर बात स्कार्फ की करें तो इसके दो फायदे हैं। पहला तो, यह आपको ठंड से बचाता है, दूसरा इसको कई तरह से पहनकर आप अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स कर सकते हैं।
अगर आप स्कार्फ या गर्म स्टोल के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहतीं तो इसे अपनी जींस और स्वेटर के साथ इसे सिंपली बॉडी के अपर पोर्शन को कवर करते हुए कैरी कर सकती हैं।
इसके अलावा अलग-अलग कलर्स के स्कार्फ जो आपके स्वेटर से कॉम्पलिमेंट करें, उन्हें गले के चारों ओर दोहराकर (देखें तस्वीर) पहनें। यह भी काफी स्टाइलिश लुक देता है।
थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो प्रिंटेड स्कार्फ लें। ट्यूब पहने पहनें और स्कार्फ के दो कोनों को गर्दन में बांधें और दूसरे दो कोनों को कमर में बांध लें। इसके साथ कोट या जैकेट कैरी कर सकती हैं। विंटर सीजन में दिखेंगी एकदम हॉट।
लॉन्ग कोट के साथ गर्म स्कार्फ बेहद स्टाइलिश लुक देते हैं। तस्वीर में दिखाए गए तरीके से नॉट बांधकर भी आप कुछ हटके दिख सकती हैं।